मऊ: इनामी बदमाश करने वाला था पिता समेत चार लोगों की हत्या, ऐन पहले किया सरेंडर, पुलिस को एनकाउंटर पर दिया गजब जवाब

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में 25 हजार के इनामी बदमाश मोनू साहनी ने सरेंडर कर दिया। इस दौरान पुलिस पूछताछ में उसने चौकाने वाले जवाब दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

मऊ: लंबे समय से फरार एक कुख्यात इनामी बदमाश मंगलवार को तख्ती लगाकर शहर कोतवाली पहुंचा और थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस को इस बदमाश ने बताया कि वह चार लोगों की हत्या करने वाला था। पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्या एनकाउंटर का डर नहीं था? बदमाश ने इस सवाल का गजब जवाब दिया। 
 
डाइनामाइट न्यूज़
संवाददाता के मुताबिक भाभी की हत्या के मामले में 2.5 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश मोनू साहनी ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। मोनू पुलिस के डर से 2.5 सालों से गुजरात में छुपा था। 

मंगलवार को वह तख्ती लगाकर कोतवाली थाने पहुंचा और कहा कि वह अपनी पत्नी के कारण सरेंडर कर रहा है। उसने वर्ष 2021 में अपनी भाभी की हत्या की थी। 

झाड़फूंक करके बेटे को पागल करने के शक में सोनू ने अपनी भाभी की हत्या की थी। 

भीटी इलाके के रहने वाले इस बदमाश कहा कि वह पिता सहित चार लोगों की हत्या करने वाला था लेकिन वह अब सरेंडर करना चाहता है। 
  
पुलिस ने थाने में जब उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस एनकाउंटर से डर नहीं लगता तो उसकने कहा कि “मुझे कोई डर नही लगता। सरेंडर नही करता तो चार हत्याएं और कर देता। क्या होता मुझे फांसी हो जाती। फांसी से शरीर मुक्त होता लेकिन आत्मा नहीं।“

 

Published : 

No related posts found.