Mau: मऊ कोर्ट के सामने मची अफरा तफरी, वादी ने की आत्मदाह की कोशिश, रोते हुए बताई ये सच्चाई

डीएन ब्यूरो

मऊ जिले के घोसी तहसील में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गया। जबकि एक वादकारी ने अचानक तहसीलदार कोर्ट के सामने अपने ऊपर आत्महत्या करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोर्ट के सामने वादी ने खुद पर उड़ेला केरोसीन
कोर्ट के सामने वादी ने खुद पर उड़ेला केरोसीन


मऊ: जिले के घोसी तहसील में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गया। जबकि एक वादकारी ने अचानक तहसीलदार कोर्ट के सामने अपने ऊपर आत्महत्या करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। आग लगाने के लिए जैसे ही माचिस जलाने की कोशिश तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।

वादकारी ने आग लगाने से पहले तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चिल्लाकर रुपया न मिलने पर उसके बैनामा को खारिज करने का आरोप लगाता रहा। वहीं, इस मामले की सूचना मिलने पर घोसी पुलिस वादकारी को हिरासत में लेकर घोसी कोतवाली पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घोसी तहसील क्षेत्र के मूंगमास निवासी श्रीकृष्ण गोड़ पुत्र प्रेमचंद्र ने बताया कि उसके द्वारा गांव में दो मंडा के करीब मई 2023 में एक जमीन का बैनामा कराया था। आरोप लगाया कि उस समय संबंधित जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर गांव के प्रधान द्वारा 50 हजार रुपया की मांग की गई। इतना ही तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आदमियों ने 25 हजार रुपये की मांग दो माह पहले की। जब उसके द्वारा कोई राशि नहीं दी गई तो उसकी बैनामा के नामातंरण को खारिज कर दिया।










संबंधित समाचार