मऊ में देवरिया निवासी दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, दिल्ली तक सेंधमारी, हथियार-नकदी और जेवर बरामद
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से दो तमंचा, नगदी समेत कई आभूषण बरामद किए गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की पुलिस ने दो इंटर स्टेट शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस को चोरी के कई सामन भी मिले हैं। चोरों के कब्जे से दो तमंचे नगदी समेत कई आभूषण भी बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों शातिर चोर देवरिया जनपद के रहने वाले हैं। दोनों चोरों पर पहले से ही 41 मुकदमे भी दर्ज हैं। दोनों चोर रिश्ते में जीजा-साले हैं।
यह भी पढ़ें |
मऊ: जनपद में चोरों का आतंक, पुलिस नाकाम
दोनों चोर चोरी करने के लिए बड़े शातिर तरीके से प्लान बनाते हैं।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों चोर रात में जाकर पहले फिल्म देखते हैं और फिर चोरी करते हैं। चोरी करने के बाद दोनों चोर दिल्ली चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Mau: मऊ में पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
दोनो अंतर स्टेट चोरों की मऊ शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत गिरफ्तारी हुई है।