मऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के मऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी लोकसभा क्षेत्र के मधुबन इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के लिए वोटों की अपील करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौर्य ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी। 

यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा 4 जून को 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी और तीसरी बार देश में प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बन रही है। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो गया है। कांग्रेस की नैया डूब गई है। 4 जून को उत्तर प्रदेश सपा-बसपा से मुक्त होगा और कांग्रेस से देश मुक्त होगा।
 

Published :