Murder in Mau: मऊ में पिता को जगाने पहुंचा बेटा, बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव, पैरों तले खिसकी जमीन

मऊ जिले में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह बगीचे में पहुंचे बेटे ने बिस्तर पर पिता का शव खून से लथपथ देखा तो उसके होश उड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा महलु गांव में मंगलवार की तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को पता चला कि गांव के बाहर स्थित बगीचे में एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर पहुंचते ही परिजनों मे मातम पसर गया। सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कटघरा महलू गांव निवासी बाबू राय (75) पुत्र स्व. केशव राय रोज की भांति भोजन के बाद सोमवार की देर शाम गांव के पश्चिम दिशा स्थित अपने बगीचे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह बाबू राय का इकलौता पुत्र अरविंद राय बगीचे में पहुंचा तो देखा पिता अपने बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पड़े थे। 

पिता को खून से लथपथ देख बेटा दहाड़ मारकर रोने लगा। बिलखते हुए अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन फानन पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को जानकारी दी। छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।