मऊ: भाजपा नेता पर बलात्कार का आरोप, नशीली दवा देकर अपनी ही पार्टी की महिला मोर्चा की नेता से किया रेप

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से भाजपा की एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) (भाजपा) महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की एक नेता ने अपने ही पार्टी के एक नेता और क्षेत्र के विस्तारक पर बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला नेता ने नशीली दवा खिलाकर अपने पार्टी के नेता पर उससे रेप करने का आरोप लगाया है।

महिला नेता की शिकायत पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: बेवफा पत्नी ने शादी के पांचवे दिन कर डाली पति की हत्या, पुलिस ने किया ये सनसनीखेज खुलासा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने पीड़ित महिला ने बीजेपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक अजीत सिंह पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। 

इस मामले में पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में ढ़िलाई बरत रही है। पुलिस की कार्रवाई न होती देख महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

यह भी पढ़ें: घोसी में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल

पीड़ित महिला इस मामले को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने प्रशासन को पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।