

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक पत्नी ने शादी के महज पांच दिन बाद अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी गाँव में शादी के महज पांचवे दिन एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है। बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पत्नी की हत्या की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक लवकुश चौहान का शव कल रविवार को नदी के किनारे बरामद किया गया। लवकुश चौहान का शव दूल्हे के कपड़ों में मिला था। पांच दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी।
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि मृतक लवकुश चौहान और पायल की चार दिन पहले शादी हुई थी। पायल पहले से दिनेश यादव को प्यार करती थी। दिनेश यादव और पायल का प्यार ही इस हत्याकांड की वजह बना। आरोप है कि परिजनों ने पायल की मर्जी के खिलाफ लवकुश से उसकी शादी कराई थी।
दिनेश यादव और उसके सहयोगी अभिषेक संग मिलकर पायल ने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया। प्रेमी से फोन पर बात कर पति की हत्या की बनाई थी साजिश
पुलिस ने बताया कि कमरे में पति के सोते समय पत्नी पायल ने उसके प्रेमी दिनेश और सहयोगी अभिषेक की मदद से गला दबाकर लवकुश की हत्या की।
पुलिस ने पत्नी पायल और उसके प्रेमी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी अभिषेक की गिरफ्त से बाहर फरार चल रहा है।