पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

बुधवार को मथुरा-अछनेरा रेल रूट पर मालगाड़ी के तीन कोच पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण कासगंज-अछनेरा रूट काफी प्रभावित हुआ है, इस रूट से आने वाली सभी ट्रेनों के मार्ग बदले गये है। 

Updated : 4 October 2017, 12:05 PM IST
google-preferred

मथुरा: थुरा-अछनेरा रेल रूट पर मालगाड़ी के तीन कोच बुधवार को पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कासगंज-अछनेरा रूट इस दुर्घटना से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हैं। जिसके कारण इस रूट से आने वाली सभी ट्रेनों के रूट बदले गये हैं।

यह भी पढ़ें: 6 घंटे में दूसरा रेल हादसा, रांची एक्‍सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा 

रेलवे प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जांच पड़ताल के लिए कहा है। पिछले कुछ समय से देश में कुछ बड़े ट्रेन हदासे सामने आये हैं। इस रविवार को भी अंबेडकरनगर में ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई थी। पिछले हफ्ते, कटक में नेर्गुंडी स्टेशन में माल गाड़ी के 16 डिब्बें पटरी से उतर गए थे।

जिस कारण पूरा रेल यातायात प्रभावित हुआ था। वहीं 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। जिसमे करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

देखना यह है कि कब तक रेल प्रशासन इन लपरवाही को नजरअंदाज करती रहेगी  और कब तक इन रेल हदासों को सिलसिल ऐसे ही चलता रहेग। 
 

Published : 
  • 4 October 2017, 12:05 PM IST

Related News

No related posts found.