

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के राज बाग इलाके में मंगलवार शाम आग लगने से कम से कम दो व्यावसायिक इमारतें जलकर खाक हो गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के राज बाग इलाके में मंगलवार शाम आग लगने से कम से कम दो व्यावसायिक इमारतें जलकर खाक हो गईं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आज शाम 7.25 बजे राज बाग इलाके में एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई।
एक अन्य इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों इमारतों को नुकसान पहुंचा।