दिल्ली के नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत, 6 लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में शनिवार तड़के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 June 2024, 5:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में शनिवार तड़के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस के अनुसार एक पाइपलाइन में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई, जिससे कंप्रेसर ज़्यादा गरम होने के बाद फट गया।

पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बताया कि आज तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर उन्हें फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 16 दमकल मौके पर भेजे गये।

दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया, “अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 3:38 बजे नरेला इलाके से आग लगने की सूचना मिली। विभाग ने कुल 16 दमकलों को घटनास्थल पर रवाना किया। अग्निशमन सेवा कर्मी द्वारा चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया।”

उन्हाेंने कहा, “पुलिस ने नौ पीड़ितों को बचाया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल

Published : 
  • 8 June 2024, 5:36 PM IST