Pakistan Blackout: पाकिस्तान में अंधकार पर मचा हाहाकार,आंशिक बिजली आपूर्ति बहाल, लोग ले रहे खूब मजे
बीती रात से पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में बिजली बिजली गुल रही, जिसके बाद हाहाकार मचा रहा और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके जमकर मजे लिये। अब आशिंक बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है।
नई दिल्ली: बीती रात से पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में बिजली बिजली गुल रही, जिसके बाद पाकिस्तान अवाम के बीच हाहाकार मचा रहा। पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में अंधकार छाया रहा। हर जगह बिजली बिजली गुल होने की घटना का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा और लोगों इसके जमकर मजे लिये। लेकिन अब पाकिस्तान के कुछ शहरों में आशिंक बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक पॉवर सिस्टम के पूरी तरह फेल होने की वजह पाकिस्तान में अंधकार छाया रहा। ब्लैकआउट के कारण पाकिस्तान का कोई ऐसा कस्बा, कोई ऐसा शहर नहीं था जहां बिजली ना गई हो। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि तकनीकी दल बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा हुआ है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान, कराची और फैसलाबाद जैसे शहरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद गिरफ्तार
पाकिस्तानी ऊर्जा मंत्री का यह भी कहना है सभी शहरों में बिजली आने में समय लग सकता है। पहले जैसी स्थिति लाने में थोड़ा वक्त लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान को मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है।