मसूद अजहर को 'ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित करने पर फैसला आज
पुलवामा आतंकी हमले का गुनाहगार और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बचना इस बार मुश्किल है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की बैठक में मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी होने पर आज मुहर लग सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन कई बार अड़ंगा लगाता रहा है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का फैसला होना है। इस बार का प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से पेश किया गया है।
हालांकि अजहर मामले पर अमरीका ने चीन को चेतावनी दी है कि यदि इस बार वह अड़ंगा लगाएगा तो आपसी संबंध खराब होंगे। साथ ही क्षेत्रीय शांति का मिशन को भी झटका लगेगा।
यह भी पढ़ें |
कुरैशी ने माना, मसूद अजहर पाकिस्तान में लेकिन बहुत बीमार
यह भी पढ़ें |
आतंकवादी मसूद पर फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, अपने देश में जब्त करेगा सभी संपत्तियां
गौरतलब है कि अजहर ने संसद, पठानकोट वायुसेना स्टेशन, उरी और जम्मू-कश्मीर में कई अन्य जगह सैन्य शिविरों पर हमले करवाए हैं। पुलवामा में सीआरपीएफ पर 14 फरवरी को हुए अजहर के संगठन जैश के द्वारा किए गए हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।