बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला विवाहिता का शव

यूपी के बस्ती में गुरुवार को महिला का संदिग्धावस्था में शव बरामद हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 5:12 PM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जनपद में आत्महत्या (Suicide) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छरदही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता (Married-Woman)का शव (Dead Body) फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Ploice) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल (Investigating) में जुटी गई है। घटना की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र (Kalwari Police Station Area) के छरदही गांव का है। मृतका की पहचान अंजली पत्नी सुनील कुमार यादव के रुप में हुई है।

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
जानकारी के मुताबिक अंजली पत्नी सुनील कुमार यादव का शव वृहस्पतिवार की सुबह फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। 
परिजन यह घटना देख बदहवास हो गए और घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुटी गई। वहीं मां के मौत के बाद मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल घटना का कारण अभी नही पता चला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

स्टोरी अपडेट हो रही है...