

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरीचौरा में मंगलवार की शाम पति से हुई मामूली बहस के बाद एक युवती ने अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चौरीचौरा (गोरखपुर): झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्रम्हपुर के टोला पिपरहिया में एक विवाहिता ने मंगलवार की रात को घर मे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ब्रम्हपुर गांव के पिपरहिया टोला निवासी प्रेमचंद विश्वकर्मा की 21 वर्षीया पुत्री प्रियंका विश्वकर्मा दो माह से अपने मायके में रह रही थी। प्रियंका की शादी 26 फरवरी, 2023 को गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो पोखरी टोला निवासी सुधीर विश्वकर्मा पुत्र स्व. राजेन्द्र विश्वकर्मा के साथ हुई थी।
परिजनों ने बताया कि प्रियंका पारिवारिक कलह से परेशान थी। मंगलवार की शाम को उसके पति से फ़ोन पर तीखी झड़प हुई थी। उसके बाद पारिवारिक कलह से तंग प्रियंका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुधवार की सुबह घर का दरवाजा बंद देख मृतक प्रियंका को उसकी माता ने आवाज दी, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो बाहर से किसी तरह दरवाजा खोला गया। जब अंदर गए तो परिजनों के पैर से जमीन खिसक गई। छत से लटकते शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।