महराजगंज: एसपी ने गिराया पुरंदरपुर और कोल्हुई थानेदारों का विकेट, कई नये लड़कों को पहली बार मिला थानेदारी का स्वाद तो कईयों को भेजा गया आराम पर

शिवेंद्र चतुर्वेदी

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बारिश के मौसम में कई थानेदारों की नींद छीन ली है। नींद क्यों छीनी गयी इसके पीछे की कहानी हर बार की तरह बतायी जा रही है कि कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना था लिहाजा चौदह पुलिस वालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

एसपी प्रदीप गुप्ता
एसपी प्रदीप गुप्ता


महराजगंज: जिले में कई थानेदारों और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कई से थानेदारी छीन ली गयी है तो कईयों का जुगाड़ सिर चढ़कर बोला है और ये दागी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं।

फरेंदा के एक प्रमुख सत्ताधारी नेता की पैरवी पर पहले तो इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने पुरंदरपुर के थानेदारी पर अपनी कुंडली जमायी फिर समय का चक्र बदला और नेता से थानेदार के संबंध खराब हो बैठे, तैनाती के चंद दिनों बाद ही ये नेता आशुतोष को हटाने की पैरवी करने लगे लेकिन एसपी ने एक नहीं सुनी लेकिन अब जाकर कप्तान ने आशुतोष सिंह को पुरंदरपुर थाने से हटाया है, इनको पुलिस कार्यालय में हाजिरी बजाने का फरमान सुनाया गया है।

लंबे समय से विवादों में रहे कोल्हुई के थानेदार रामसहाय की कहानी गजब है। पूरा महकमा जानता है कि इनका तबादला गैर जनपद हो गया है लेकिन आज तक इनको कागजों की आड़ में रिलीव नहीं किया गया है। कोल्हुई में जमकर इन्होंने खेल दर खेल किया लेकिन अब इनको जिले से बड़ा ईनाम दे दिया गया है। इन्हें बार्डर के धनकमाऊ थाने का नया रखवाला बना दिया गया है। यह खेल क्यों हुआ, इसके पीछे की कहानी क्या है, यह रहस्यों के घेरे में है?  

एसपी का चला हंटर

जनपद मुख्यालय के सत्ताधारी दो नेताओं की परिक्रमा में चौबीस घंटे लीन रहने वाले सिंदुरिया के थानेदार जयशंकर मिश्रा को पुलिस कार्यालय में बैठने का हुक्म कप्तान ने सुनाया है। आदेश मिलते ही चरण वंदना में लीन जयशंकर के होश उड़ गये हैं। जब नये थाने सिंदुरिया का इनको थानेदार बनाया गया तो इन्होंने कप्तान की बजाय इन दोनों नेताओं के जमकर गुण गाये और यह बताने में नहीं थके कि नये-नवेले थाने के थानेदार की कृपा कहां से आय़ी है, अब अनुभवी कप्तान ने इनको निपटाकर साफ संदेश दे दिया है कि जिले के बॉस वो हैं न कि सत्ताधारी दो नेता। 

निरीक्षक सलीम खान को भाजपा सरकार में चार्ज मिलेगा, इसकी संभावना बेहद कम थी, इसी आशा के अनुरुप इनको पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच विवेचना सेल भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंस्पेक्टर रवि कुमार राय को चुनाव सेल से तरक्की दी गयी है और हाईवे किनारे के थाने पुरंदरपुर का नया थानेदार बनाया गया है लेकिन ये कैसे काम करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

कई थानों की थानेदारी काट चुके दिलीप शुक्ला कप्तान को पटाने में इस बार भी कामयाब रहे हैं, इनको ठूठीबारी से कोल्हुई का नया थानेदार बनाया गया है।

काफी ढ़ीले-ढ़ाले कार्यप्रणाली वाले सुस्त दरोगा अजीत कुमार को चौक से सिंदुरिया थाने की कमान दी गयी है तो वहीं पर नये लड़के बृजेश सिंह को जीवन में पहली बार थानेदारी का स्वाद मिला है, इनको जंगलों की हरियाली से हरे-भरे थाने चौक का नया थानेदार नियुक्त किया गया है।

सोनौली थाने में नायब के रुप में दिन काट रहे अंकित सिंह को धनकमाऊ बहुआर चौकी पर भेजा गया है। 

प्रवीण सिंह को कतरारी का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

प्रशांत पाठक को भगवानपुर चौकी प्रभारी, दिलीप कुमार को भिटौली चौकी प्रभारी, मृत्युंजय पाठक को खुटहा चौकी प्रभारी बनाया गया है।

दरोगा राकेश कुमार को क्राइम ब्रांच से थाना घुघुली पर उप निरीक्षक बनाया गया है। 

(साथ में सहयोगी संवाददाता शुभम खरवार, राहुल पांडेय और इमरान खान)










संबंधित समाचार