दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के अलावा द्वारका और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2024, 10:09 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR, द्वारका समेत नोएडा के कई स्कूलों में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। ये ई-मेल बुधवार सुबह 6 बजे भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है।

धमकी मिलने के बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

10 स्कूलों को मिली धमकी 

दिल्ली के कई स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने से हंड़कंप मच गया है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं।

पुलिस और स्कूल प्रशासन सतर्क

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सभी बच्चों को छुट्टी कर घर वापस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और सभी स्तूलों को बाहर पुलिस बल तैनात हैं। 

Published :