सुषमा स्वराज के निधन पर दुनिया भर में शोक, विपक्ष सहित कई देशों ने जताया दुख
मंगलवार रात को एम्स में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से देश ही नहीं पुरी दुनिया शोक में डूब गई है। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया हैं। विपक्ष के भी कई नेताओं ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। देखिए किसने क्या-क्या कहा है..
नई दिल्ली: लोधी रोड शवदाह गृह में दोपहर तीन बजे सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार होगा। 12 बजे से 3 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर में सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर रखा जाएगा।
सुषमा स्वराज के निधन से ना सिर्फ देश के ही लोगों को बल्कि दूसरे देशों के राजनेता को भी दुख हुआ है। आज दिन में 3 बजे सुषमा स्वराज को श्रंद्धाजली दी जाएगी। उनके निधन के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है। इजरायल ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं।
We are saddened to hear of the passing of #SushmaSwaraj. Her dedication, compassion and contribution to the relations between India and Israel will not be forgotten. #RIPSushmaSwaraj pic.twitter.com/EwC1DgCrvi
— Israel in India (@IsraelinIndia) August 7, 2019
पीएम मोदी ने कहा है सुषमा जी ने गरीबों की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया।
PM Modi: Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/E95YjOgaVi
— ANI (@ANI) August 6, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- देश ने अपनी बेटी को खो दिया है।
President Ram Nath Kovind: Extremely shocked to hear of the passing of Sushma Swaraj. Country has lost a much loved leader who epitomised dignity,courage&integrity in public life. Ever willing to help others, she'll always be remembered for her service to ppl of India.(File pics) pic.twitter.com/0VgRzrGeoo
यह भी पढ़ें | दिल्ली में तीन बजे होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार
— ANI (@ANI) August 6, 2019
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा- बहनजी सुषमा के जाने से गहरा आघात।
Hamid Karzai, Former President of Afghanistan: Deeply saddened to hear of the loss of Behinji Sushma Swaraj. A tall leader and a great orator and people’s person. My profound condolences to the people of India and her family and friends. (file pics) pic.twitter.com/GSHtcz0uma
— ANI (@ANI) August 6, 2019
BSP प्रमुख मायावती ने कहा- सुषमा एक योग्य नेता और शानदार वक्ता थीं, उनके निधन से मुझे काफी दुख पहुंचा।
BSP Chief, Mayawati: Sushma Swaraj ji's demise personally saddens me. She was an able politician, administrator & a good orator. Her personality was very friendly, even with members of opposition. I pray to nature to give her family the strength to cope with this loss. pic.twitter.com/NH4Ieja90d
— ANI (@ANI) August 7, 2019
राम माधव ने कहा- सुषमा स्वराज एक महान नेता थीं, पिछले कई वर्षों में उनके साथ घनिष्ठ रूप से काम किया।
Very tough to believe Sushmaji is no more. Worked very closely with her in d last several years. She was a great leader no doubt, but more than that an outstanding human being with utmost positivity, a rarity these days. Irreparable loss. Tearful homage.
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) August 6, 2019
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख।
Deeply shocked to learn of the passing away of Smt. Sushma Swaraj, a senior political leader of India and former External Affairs Minister. Heartfelt condolences and deepest sympathies to the Government and people of India as well as to the bereaved family members.
यह भी पढ़ें | अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड ऑफ बीजेपी’ चुनाव के दौरान भारत में 25 लाख फोन करेंगे
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 7, 2019
मनीष सिसोदिया ने कहा- सुषमा स्वराज के निधन की खबर बेहद दुखद, भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा।
अब भी यक़ीन नहीं हो रहा कि हमेशा दिल से मुस्कुराकर स्वागत करने वाली सौम्यता की राजनीति की प्रणेता सुषमा जी अब नहीं रहीं हैं.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 7, 2019
दिल्ली में उनके निधन पर दो दिन का राजकीय शोक रहेगा.
स्मृति ईरानी ने कहा- सुषमा स्वराज का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया
असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ ।एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी । pic.twitter.com/J7aJTCQtpm
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 7, 2019
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- अपने सबसे करीबी सहयोगी सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर बहुत व्यथित हूं
सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति
अमित शाह- सुषमा जी का निधन देश के राजनीतिक परिदृश्य के लिए बड़ी क्षति