RIP Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, चहेते सिंगर को अंतिम विदाई देने को उमड़ी भारी भीड़, सदमे में दिखे मां-बाप और फैंस

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के लिए मानसा में मगंलवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल में लोगों ने अपने चहेते सिंगर को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के मौके पर मूसेवाला के मां-बाप और फैंस भारी सदमे में दिखे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2022, 3:24 PM IST
google-preferred

मनसा: मशूहर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में सिंगर के आखिरी दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल के बीच सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार का वेन्यू भी बदल गया।

अंतिम यात्रा में लोगों की हुजुम उमड़ पड़ा। अपने चहेते सिंगर को आखिरी विदाई देने पहुंचे उनके फैंस की आंखे नम थी। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता भारी सदमे में दिखे।

अंतिम यात्रा के दौरान मूसेवाला के दर्शन के लिए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों समेत आम लोगों का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। सिद्धू मूसेवाला के माता पिता और परिजन इस मौके पर रोते-बिलखते नजर आये। 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई गोली मारकर हत्या कर दी गई।  सिद्धू मूसेवाला की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री समेत उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

अनंत यात्रा पर जा चुके मूसेवाला अपने गानों के जरिए अपने फैंस के बीच हमेशा अमर रहेंगे। 

Published : 

No related posts found.