मनोज पांडे बने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक

भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1981 बैच के अधिकारी मनोज पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2019, 2:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1981 बैच के अधिकारी मनोज पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़ें: RTI का बड़ा खुलासाः भारतीय रेलवे ने पिछले 10 साल में कबाड़ से कमाए इतने करोड़ रूपए

रेल मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पहले मनोज पांडे रेलवे बोर्ड में कार्मिक महानिदेशक के पद पर थे।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive- अब ट्रेन में यात्रा के साथ मिलेगी मसाज की सुविधा.. पढ़िये कैसे..

अपने सुदीर्घ कार्यकाल में मनोज पांडे ने विभिन्न जोनों में विभिन्न पदों पर काम किया। वह पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में 12 वर्ष से अधिक समय तक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर रहे। वह रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (प्रशिक्षण एवं एमपीपी) रहे। जनवरी 2017 में वह रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य के रूप में पदोन्नत हुए। (वार्ता)