मनीष सिसोदिया की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया एक और केस, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनीष सिसोदिया पर एक और FIR
मनीष सिसोदिया पर एक और FIR


नई दिल्ली: आबकारी नीति में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया है। यह मनीष सिसोदिया पर दोहरा शिकंजा है। सिसोदिया इन दिनों ईडी की रिमांड पर है।

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' में कथित अनियमितताओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है।

यह मामला दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' के गठन और उसमें की गई अवैध नियुक्तियों में हुए भ्रष्ट्राचार को लेकर की गई है। इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2016 में प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी और पाया था कि इस यूनिट को बनाने में भ्रष्टाचार किया गया है और नियमों को ताक पर रख कर इस यूनिट का गठन किया गया है।

इसकी जांच सीबीआई ने तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस दिल्ली सरकार केएस मीणा की शिकायत पर की थी। 










संबंधित समाचार