Manish Sisodia ने AAP मुख्यालय से भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल (Jail) से बाहर आने पर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं (Party Worker)का जोश हाई है। पार्टी इसे सत्य की जीत बता रही है। सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी में नेतृत्व का संकट कम हो गया है। मनीष सिसोदिया शनिवार को राजघाट, हनुमान मंदिर और फिर पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। इस दौरानउन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों को संबोधित (Addressed) किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद पार्टी में नेतृत्व संकट कम हुआ है।  

समर्थक बने ताकत
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह जेल में बैठकर न्यूज देखा करते थे और अखबार पढ़ा करते थे। वह आप कार्यकर्ताओं की जतन को देख रहे थे। इस बीच उन्होंने अपने समर्थकों की तरफ देखते हुए कहा, "इन्हीं आंसूओं ने मुझे ताकत दी। मुझे लगा था कि 7-8 महीने में बाहर आ जाउंगा और न्याय मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला।

दिल्ली की हालत हुई बदतर 
मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में शिक्षकों के ट्रांसफर, दिल्ली जल बोर्ड, साफ-सफाई तमाम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया गया है। आपके घर में सीवर बंद है, नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो सब 'तानाशाही' की वजह से हो रहा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी से बने हैं। उन्होंने कहा कि वे हैरान रहते हैं कि 17-17 महीने जेल में बिताने के बाद भी ये झुकते नहीं और टूटते नहीं।

जेल के ताले टूटेंगे का लगाया नारा
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमारा असली साथी अभी भी जेल में बंद हैं और वह जल्द बाहर आएंगे। उन्होंने नारे लगाए, "जेल के ताले टूटेंगे।