Manish Sisodia: सिसोदिया आज जाएंगे राजघाट, जानिए उनका आज का पूरा प्रोग्राम

जेल से रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया राजघाट जाएंगे। इसके साथ कई अन्य जगह जाने का भी उनका प्रोग्राम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 August 2024, 8:54 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल(Jail) से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज सुबह राजघाट (Rajghat) जाएंगे। इसके बाद वह मंदिर (Tample)में पूजा-अर्चना करेंगे। करीब 11 बजे वह पार्टी मुख्यालय (Party Headquarters)पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी आप(AAP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व सांसद डॉ. संदीप पाठक ने दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे। कोर्ट ने उनके काम पर कोई रोक नहीं लगाई है।

राजघाट जाकर करेंगे पुष्पांजलि अर्पित
मनीष सिसोदिया आज सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उनको पुष्प अर्पित करेंगे. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रह सकते हैं।

हनुमान मंदिर जाकर लेंगे आशीर्वाद
मनीष सिसोदिया सुबह 9.30 बजे के करीब कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे।

AAP कार्यालय जाकर करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
मनीष सिसोदिया का आज सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी मुख्यालय जाकर वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। AAP संगठन महामंत्री और सांसद संदीप पाठक ने दी है। केजरीवाल के जेल जाने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता काफी निराश थे। मनीष सिसोदिया एक बार फिर से आप कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।

पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सिसोदिया को कथित फर्जी केस में 17 महीने तक जेल में रखा गया। केंद्र सरकार ने सिसोदिया समेत आप के तमाम नेताओं को जेल में डाल दिया। केंद्रीय जांच एजेंसियों का मकसद जांच करना नहीं है, बल्कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना है। 

सिंह का दावा है कि मामले में एक रुपये की भी कोई बरामदगी नहीं हुई। जमीन का कोई कागज नहीं मिला, गांव और घर से लेकर बैंक तक खंगाल दिया, लेकिन कुछ नहीं मिला। 

Published : 
  • 10 August 2024, 8:54 AM IST