Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया और के. कविता को फिर लगा झटका, अदालत ने 31 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आप नेता व दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के. कविता को एक बार फिर से झटका लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 July 2024, 3:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में अदालत ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआर‌एस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ाई। दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई थी। वहीं कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि के. कविता को 26 जुलाई को दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए।

उधर, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 जुलाई को खत्म हो रही थी। इस कारण उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले कोर्ट ने 15 जुलाई को सुनवाई करते हुए सिसोदिया को 22 जुलाई तक की कस्टडी में भेजा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार गिया गया था। सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका दो बार सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है और तीसरी बार सिसोदिया का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।

के.कविता का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था। स्त्री संबंधी बीमारी की जांच के लिए उन्हें बीते गुरुवार को अखिल भारतीय युर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया था। इससे पहले कविता को तेज बुखार होने पर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था।

Published : 
  • 26 July 2024, 3:48 PM IST

Advertisement
Advertisement