घुघली में रेलवे ट्रैक पर मनीष हत्याकांड का खुलासा, दो अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर हुई मनीष की हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


पुरैना (महराजगंज): बसंतपुर खुर्द थाना सिंदुरिया के निवासी मनीष कुशवाहा (19 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश की गला काटने के बाद बर्बरतापूर्वक चाकू घोंपकर शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई थी।

आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मनीष के शव को जोगिया ढाला के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

शनिवार को शव मिलने से घुघली पुलिस के अलावा जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

घटना के पर्दाफाश के लिए एसपी ने स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी। 
इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को सोमवार की सुबह 05.30 बजे घुघली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | घुघली में स्टील प्लेट लदा ट्रक सड़क किनारे गड्डे में फंसा, टला बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला

एसएसपी आतिश कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बाइट देते हुए पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है।
यह था विवाद
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मनीष हत्याकांड में पुलिस की जांच में पुराने विवाद की बात सामने आई है।

एक बाल अपचारी को मृतक मनीष द्वारा फरवरी माह और घटना के दस दिन पहले मारा पीटा गया था।

मनीष का अभियुक्त अशोक यादव (58 वर्ष) पुत्र स्व. बच्चन निवासी कस्बा घुघली वार्ड नंबर सात से भी मृतक मनीष का विवाद हुआ था।

इस कारण दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मनीष की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: घुघली में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में हड़कंप, हत्या या आत्महत्या?

बता दें कि बाल अपचारी द्वारा मृतक मनीष को फोन कर बुलाने की बात भी सामने आई है।

आरोपी एक बाल अपचारी व अशोक यादव ने पुलिस की पूछताछ में निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर ले जाकर धोखे से अचानक गंडासे से गर्दन पर हमला कर घायल करने के बाद चेहरे और हाथ और पेट पर चोट पहुंचाते हुए हत्या करने का जुर्म कबूल किया। 
यह दर्ज हुई धाराएं
मनीष हत्याकांड के आरोपी बाल अपचारी व अभियुक्त अशोक यादव पुत्र स्व. बच्चन निवासी घुघली को पुलिस ने मुकदमा संख्या 216/2024 धारा 302, 201,120 बी के तहत केस पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
टीम में रहे शामिल
थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र वरुण चौकी प्रभारी घुघली, उपनिरीक्षक उदयभान यादव थाना घुघली आदि के अलावा एसओजी व स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा की भी घटना के खुलासे में अहम भूमिका रही।  










संबंधित समाचार