मणिकम टैगोर ने लगाया प्रधानमंत्री पर संसदीय विशेषाधिकार हनन का आरोप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की चुनावी सभा में यह कहकर संसदीय विशेषाधिकार का हनन किया है कि सोनिया गांधी ने हुबली में ‘कर्नाटक की संप्रभुता’ से जुड़ी टिप्पणी की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर


नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की चुनावी सभा में यह कहकर संसदीय विशेषाधिकार का हनन किया है कि सोनिया गांधी ने हुबली में ‘कर्नाटक की संप्रभुता’ से जुड़ी टिप्पणी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर यह आग्रह भी किया कि वह इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेजें।

उनका दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान जो बात कही, वह लोकसभा के नियम 222 के तहत संसदीय विशेषाधिकार का हनन है।

टैगोर ने कहा कि भाजपा के एक प्रतिनिधि के तौर पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के खिलाफ फर्जी आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश करते हुए टिप्पणी की।

उधर, कांग्रेस ने बुधवार रात कहा कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के हुबली में छह मई को दिए गए अपने चुनावी भाषण में कहीं भी ‘‘संप्रभुता’’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन उसके (पार्टी के) टि्वटर हैंडल से गलती से इस शब्द से जुड़ा एक ट्वीट कर दिया गया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने गत सोमवार को निर्वाचन आयोग का रुख कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के लिए ‘‘संप्रभुता’’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की।

कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने ‘‘6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया’’। पार्टी ने उनकी, जनसभा को संबोधित करने वाली एक तस्वीर भी साझा की थी।

कांग्रेस ने ट्वीट में कहा था, ‘‘कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस कर्नाटक को भारत से अलग करने का प्रयास कर रही है।










संबंधित समाचार