Football Buzz: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दर्ज की, वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को ड्रा पर रोका

आखिरी सीटी बजने से कुछ क्षण पहले पेनल्टी पर ब्रुनो फर्नांडिज के गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-2 की जीत दिला दी जबकि चेल्सी को वेस्ट ब्रोम के साथ 3-3 के ड्रा से संतोष करना पड़ा।

Updated : 27 September 2020, 3:04 PM IST
google-preferred

लंदन: आखिरी सीटी बजने से कुछ क्षण पहले पेनल्टी पर ब्रुनो फर्नांडिज के गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-2 की जीत दिला दी जबकि चेल्सी को वेस्ट ब्रोम के साथ 3-3 के ड्रा से संतोष करना पड़ा।

ब्राइटन को लुइस डुंक के द्वारा 43वें मिनट में किया गया आत्मघाती गोल भारी पड़ा।

दूसरे मुकाबले में चेल्सी मुश्किल से अपनी हार टाल पाया। टीम 90 मिनट तक 3-2 से पिछड़ रही थी लेकिन आखिरी क्षणों (90+3 मिनट) में टैमी अब्राहम के गोल से उसने मैच ड्रा किया।

अन्य मुकाबलों में तालिका में शीर्ष पर काबिज एवर्टन ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 जबकि साउथमप्टन ने बर्नले को 1-0 से हराया। (भाषा )

Published : 
  • 27 September 2020, 3:04 PM IST

Related News

No related posts found.