Chandauli: पत्नी की विदाई न होने पर शख्स ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

यूपी के चंदौली में पत्नी की विदाई न होने पर शख्स ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 10:38 AM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के बलुआ थाना (Balua Police Station) क्षेत्र के विजई के पुरवा स्थित मौसिया सास के यहां एक शख्स ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पीएम के लिये भेज दिया।

मौसेरे भाई के घर राखी बांधने गई थी पत्नी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर (Madhopur) निवासी सुरेश 20 वर्ष की शादी तीन महीने पहिले सकलडीहा (Sakaldeeha) थाना क्षेत्र के दुर्गापुर (Durgapur) निवासी जीउत की पुत्री से हुई थी। सुरेश की पत्नी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बलुआ थाना के विजई का पुरवा स्थित मौसेरे भाई के घर राखी बांधने गई थी। 

विदाई न होने से नाराज था मृतक
सुरेश बीते कल यानी शनिवार को पत्नी की विदाई कराने विजई का पुरवा गया हुआ था। पत्नी की विदाई न मिलने पर बीती देर रात सुरेश ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में ससुराल के लोग सुरेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल (Chandauli District Hospital) ले गये, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।