Crime News: बेटी की हत्‍या के बाद व्यक्ति ने की आत्‍महत्‍या

जिले के नौबस्ता के हनुमंत विहार में 37 वर्षीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से अपनी नाबालिग बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 11 May 2023, 7:12 PM IST
google-preferred

कानपुर: जिले के नौबस्ता के हनुमंत विहार में 37 वर्षीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से अपनी नाबालिग बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने बेटी की हत्या और आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी रुख्सार पर अवैध संबंध का संदेह करते हुए उसकी नाक काट दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) सलमान ताज पाटिल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृतकों की पहचान छोटू शाह और उसकी बेटी आरजू (13) के रूप में हुई है। दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में लटके मिले।

पूछताछ के दौरान रुख्सार ने पुलिस को बताया कि उसके पति छोटे शाह को शक था कि उसका किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध है, जिससे उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी।

रुख्सार ने पुलिस को बताया कि शाह का उसके साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ब्लेड से उसकी नाक काट दी, फिर अपनी बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को छत के हुक से लटका दिया। उसके बाद शाह ने छत के हुक से फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ इस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 11 May 2023, 7:12 PM IST