महराजगंज: नाबालिग लड़की के कमरे में घुस कर की जबरदस्ती छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2019, 10:18 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना के पुलिस चौकी सिंदुरीया क्षेत्र के एक ग्राम सभा में 6 जुलाई को एक नाबालिग को कमरे में खींचकर छेड़छाड़ किए जाने के मामले में आरोपी को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: कन्‍नौज: दूध के लिए नहीं थे रुपये तो मासूम को गला दबा कर मार डाला

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नाबालिग पीड़िता के पिता ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार 6 जुलाई को पीड़िता के कमरे में जबरदस्ती घुस कर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की थी। 

यह भी पढ़ें: CBI की FIR के आधार पर ED ने भी यूपी चीनी मिल घोटाले के दर्ज किए केस

 

प्रतिकात्मक फोटो

चौकी प्रभारी सिंदुरीया उपनिरीक्षक जयशंकर मिश्र ने बाताया कि आरोपी शाक्तिमान के खिलाफ पाक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे शनिवार को सिंदुरीया शिकारपुर मार्ग स्थित ग्राम मोहनापुर से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।