Lucknow Rape & Murder Case: लखनऊ में एनकाउंटर, महिला से रेप और हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

मलिहाबाद में अपहरण, लूट, बलात्कार और हत्या में शामिल ऑटो चालक अजय कुमार द्विवेदी को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में मार गिराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 10:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला के साथ रेप की कोशिश और उसकी हत्या के आरोपी अजय द्विवेदी को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था।

अजय द्विवेदी पर पहले से ही 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और उसके भाई दिनेश की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस ने अजय पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

क्या है पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला तब तूल पकड़ा जब एक महिला वाराणसी में अपने इंटरव्यू के बाद लखनऊ अपने भाई के घर लौट रही थी। ऑटो चालक ने महिला को बस स्टेशन से दूसरे रास्ते ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस अमानवीय घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। 

मुठभेड़ में ढेर आरोपी 

पुलिस ने घटना के बाद आरोपी अजय द्विवेदी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई। सूचना मिली कि अजय मलिहाबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास छुपा हुआ है। पुलिस ने उसे घेरने की योजना बनाई, लेकिन अजय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

इस क्रॉस फायरिंग के दौरान अजय को पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। 

अजय का लंबा है आपराधिक इतिहास

आरोपी अजय और उसके भाई दिनेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अजय पर पहले भी बलात्कार के मामलों में आरोप लगे हैं और वह कुछ समय के लिए जेल भी जा चुका था। दिनेश के खिलाफ भी 9 विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार यह दोनों भाई दुबग्गा के हिस्ट्रीशीटर के तौर पर जाने जाते हैं और इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में शिकायतें दर्ज की गई हैं।