India Maldives Tourism: भारतीयों के बायकॉट से टूरिज्म रैंकिंग में पिछड़ा मालदीव, जानिए कितने प्रतिशत की हुई गिरावट

पर्यटन आधारित इकोनॉमी वाला देश ‘मालदीव’ मुश्किलों में घिर गया है। इस टूरिस्ट स्पॉट का भारतवासियों ने बायकॉट कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2024, 11:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पर्यटन आधारित इकोनॉमी वाला देश 'मालदीव' मुश्किलों में घिर गया है। पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद से भारतवासियों ने इस टूरिस्ट स्पॉट का बायकॉट कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत की ओर से बुकिंग में लगभग 40% की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही टूर पैकेज की कीमतों में भी बड़ी गिरावट हुई है। पहले हैदराबाद से मालदीव का पैकेज 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के बीच का बनता था, लेकिन अब 45 हजार रुपये या इससे ओर कम में आप मालदीव घूम सकते हैं। 

वहीं, फ्लाइट्स के दाम भी घट गए हैं। एक साइड का  12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये हो गया है। बता दें, पहले एक साइड की टिकट का दाम लगभग 20 हजार रुपये था। ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। कंपनी के को-फाउंडर प्रशांत पिट्टी ने ट्वीट कर कहा, "ईज माय ट्रिप पूरी तरह से भारतीय कंपनी है। हमने निर्णय लिया है कि मालदीव के लिए कोई बुकिंग स्वीकार नहीं करेंगे।"

घुटनों पर आया मालदीव

बुकिंग कैंसिल होने से मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO)  घुटनों पर आ गया है। एसोसिएशन ने ईज माय ट्रिप से अपील की है कि मालदीव के लिए बुकिंग को फिर से प्रारंभ किया जाए। ईज माई ट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत पिट्टी को पत्र लिखकर एसोसिएशन ने मालदीव के लिए अपनी सेवाएं पुनः शुरू करने का अनुरोध किया है।