

मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता बाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता बाला (Bala) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाला की एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश (Amrita Suresh) ने एक्टर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद कदवंतरा पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया। एक्टर बाला पर घरेलू हिंसा का आरोप है। बाला फिल्म डायरेक्टर शिवा के भाई हैं। पुलिस ने बाला के मैनेजर राजेश को कोच्चि स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी ने भी लगाए थे आरोप
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उनके ऊपर 12 साल की बेटी के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। अमृता ने अपनी शिकायत में बाला पर सोशल मीडिया के जरिये उनका अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके वीडियो ने उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है। तलाक के समझौते का भी उल्लंघन किया गया है। आगे अमृता सुरेश ने बतया कि बाला लगातार मुझे और मेरी 12 साल की बेटी को परेशान कर रहे हैं। हमारे बारे में ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं।
बेटी अवंतिका ने लगाये आरोप
इसके अलावा बाला की एक्स वाइफ के साथ-साथ उनकी बेटी अवंतिका (Avantika) ने भी बाला पर आरोप लगाये। बाला का कहना है कि अमृता उन्हें बेटी से मिलने से रोकती है। एक्टर की बेटी अवंतिका ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मां के साथ बदतमीजी करते थे। बाला ने फेसबुक लाइव पर बेटी से कहा था कि अगर वह उनसे नहीं मिलना चाहती, तो वह अब उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे।