दिल्ली के हुक्का बार में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट, दो किशोर हिरासत में

दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में अवैध रूप से संचालित ‘हुक्का बार’ में 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर हत्या के मामले में दो किशोरों को पकड़ा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 1:29 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में अवैध रूप से संचालित ‘हुक्का बार’ में 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर हत्या के मामले में रविवार को दो किशोरों को पकड़ा गया। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को जन्मदिन की एक पार्टी में गोली चलने से उसमें शामिल कुणाल की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि एक अन्य लड़का घायल हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 15 और 17 साल हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ करने की वजह से एक अन्य लड़के की हत्या करने की योजना बनाई थी लेकिन लापरवाही पूर्ण तरीके से बार में गोली चलाई जिसमें कुणाल की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने बताया कि कालकाजी पुलिस थाने के अधिकारियों को अपराह्न लगभग तीन बजकर 15 मिनट पर पीसीआर कॉल आया जिसमें सूचित किया गया कि सात-आठ लड़कों के समूह ने एक लड़के पर हमला कर दिया है।

Published : 

No related posts found.