

हिमाचल प्रदेश (Himachal SI Transfer) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने 24 उप निरीक्षकों (एसआई) और 12 चालकों के तबादले किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश (HImachal Pradesh) की शांत वादियों में अचानक पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला हैं। प्रदेश की सुक्खू सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार ने प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 एसआई (SI) यानी उप निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया गया हैं।
24 एसआई के हुए तबादले
जारी किए गए आदेशों के अनुसार जिन एसआई को तबदील किया गया है। उनमें यशपाल को शिमला से ऊना, पूनम को ऊना से शिमला, कुलदीप कुमार को स्टेट विजिलेंस से द्वितीय आईआरबीएन, अंदेश कुमार को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ से पीटीसी डरोह, कमलेश चंद को चंबा से द्वितीय आईआरबीएन, आशा देवी को चंबा से द्वितीय आईआरबीएन तबीदल किया गया है।
वहीं, सुनील दत्त को कुल्लू से शिमला, पूर्ण सिंह को प्रथम बटालियन जुन्गा, से स्टेट विजीलेंस, रणबीर सिंह को शिमला से प्रथम आईआरबीएन, राजेश कुमार को चंबा से कांगड़ा, दलीप सिंह को कुल्लू से प्रथम बटालियन जुन्गा, बिपिन कुमार को शिमला से चतुर्थ आईआरबीएन, रंजना शर्मा को स्टेट सीआईडी से स्टेट विजिलेंस, सौरभ ठाकुर को ऊना से मंडी, धनीराम को द्वितीय आईआरबीएन के लिए तबदील किया था और उनके तबादला आदेशों को रद्द कर तृतीय आईआरबीएन में तबदील कर दिया गया है।
इसके अलावा ठाकुर सिंह को कुल्लू से तृतीय आईआरबीएन, अश्वनी कुमार को हमीरपुर से प्रथम आईआरबीएन बनगढ़, नंद लाल को कांगड़ा से स्टेट विजिलेंस, रमेश चंद को सिरमौर से शिमला, नूपराम को शिमला से प्रथम बटालियन जुन्गा, चिंतराम को स्टेट सीआईडी से तृतीय आईआरबीएन तबदील किया है।
जबकि एएसआई संजीव कुमार को पदोन्नति के बाद प्रथम बटालियन जुन्गा, रमेश कुमार को पदोन्नति के बाद 6वीं आईआरबीएन और पदम सिंह को पदोन्नति के बाद स्टेट सीआईडी में लगाया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार एएसआई सुरेंद्र को पीटीसी डरोह से प्रथम बटालियन जुन्गा, तबेराम को प्रथम बटालियन जुन्गा से तृतीय आईआरबीएन पंडोह, दलीप सिंह को तृतीय आईआरबीएन पंडोह से पीटीसी डरोह और हैड कांस्टेबल अजय कुमार को एसपी ऑफिस चंबा में उच्च पद एएसआई के पद के विरुद्ध तैनात किया है।