राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल; भीलवाड़ा समेत इन 11 जिलों के SP बदले गये, 24 IPS अफसरों का तबादला
राजस्थान पुलिस विभाग में शुक्रवार शाम को बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य में 24 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान की नई भजन लाल शर्मा सरकार ने राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान में शुक्रवार शाम 24 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही लगभग एक दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजस्थान के जिन जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है, उनमें भीलवाड़ा, जालौर, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही और भिवाड़ी समेत 11 जिले शामिल है। तीन ADG स्तर के अधिकारी भी बदले गए हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भीलवाड़ा में महिला का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन करने पर 100-150 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
आईपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव को सीकर, राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा, पूजा अवाना को फलोदी, विनीत बंसल को केकड़ी, श्याम सिंह को डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को सिरोही, ज्ञानचंद यादव को जालौर, राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली—बहरोड़ का पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।
11 जिलों के एसपी के अलावा 13 आईपीएस अफसरों को भी इधर-उधर किया गया है। जिनमें स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), बिपिन कुमार पाण्डेय को टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भूपेन्द्र साहू को तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं, आईजी इन्टेलिजेंस जय नारायण को सिविल राइट्स, डीआईजी अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एस. एस. बी, अनिल कुमार-।। को भर्ती एंव पदोन्नति बोर्ड में डीआईजी के पद पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा में लड़की को जलाने का मामला : भाजपा की महिला सांसदों ने घटना स्थल का दौरा किया
इसके अलावा शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग जयपुर, राजेश कुमार यादव को जोधपुर शहर पुलिस कमिश्ननर, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सुरेंद्र सिंह को कमांडेंट 8वीं बटालियन आर ए सी नई दिल्ली, आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर के पुलिस कमिश्नरी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर और राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर लगाया गया है।