आज ही के दिन हुआ था बड़ा हादसा, विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 82 यात्रियों की हुई थी मौत

डीएन ब्यूरो

हर तारीख की तरह 24 नवम्बर के नाम भी कुछ प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं। आज ही के दिन विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 82 यात्रियों की मौत हुई थी। भारत एवं विश्व इतिहास में 24 नवंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं..

दुर्घटनाग्रस्त विमान

1966 स्लोवाकिया के ब्रातिस्लवा के निकट बुल्गारिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 82 यात्रियों की मौत हुई

गुरु तेग़ बहादुर

1675 सिक्खों के नौवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर का निधन

चार्ल्स डार्विन

1859 चार्ल्स डार्विन की ‘आन द ओरिजिन आफ स्पिसीज’का प्रकाशन

इयान बॉथम

1955 इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और अब कमेंटेटर इयान बॉथम का जन्म हुआ

कुंजुरानी देवी

1999 एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता








संबंधित समाचार