Custodial Death: मेरठ जेल में कैदी की हत्या होने पर बड़ी कार्रवाई, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला जेल में कैदी की हत्या होने पर डीजी जेल बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिला जेल में कैदी की हत्या होने पर डीजी जेल बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। साथ जांच के आदेश दिए हैं।

चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद शिक्षिका पर एसिड अटैक के मामले में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मेडिकल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक कैदी के परिवार वालों को दी। इसके बाद कैदी के परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शनिवार को तेजाब कांड में आरोपी सजायफ्ता कैदी की हत्या कर दी थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।