पेपरलीक मामले में बड़ी कार्रवाई, NTA के डीजी पद से हटाए गए सुबोध कुमार सिंह, इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक पद से सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का महानिदेशक बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 11:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने के बाद और नीट परीक्षा में धांधली की खबर सामने आने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में सुधार की संभावना है और एनटीए के जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे किसी भी पद पर वे क्यों तैनात नहीं है।

इस बीच अब सुबोध कुमार सिंह को एनटीए के महानिदेशक पद से हटा दिया गया है और आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक के बाद एक लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं को लेकर एनटीए की पारदर्शिता पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। इसी कड़ी में अब सुबोध कुमार सिंह को एनटीए के महानिदेशक के पद से हटा दिया गया है और प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का महानिदेशक नियुक्ति किया गया है।

21 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि डार्क नेट पर उपलब्ध यूजीसी के प्रश्न पत्र और यूजीसी नेट के प्रश्न पत्र का जब मिलान किया गया तो दोनों ही एकसमान थे। इस कारण यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आश्वस्त करती है कि किसी भी बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। 

Published : 
  • 23 June 2024, 11:46 AM IST

Related News

No related posts found.