अफसरों ने समझाया और मान गये सीएम योगी.. बुलंदशहर हिंसा है बड़ी साजिश.. नहीं गिरायी किसी अफसर पर गाज
बुलंदशहर हिंसा को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसके पीछे एक बड़ी हिंसा की साजिश थी। यूपी के कलाकार अफसरों ने जो सीएम को समझाया उन्होंने उसे ही सच मान लिया। जांच की आड़ में किसी दोषी अफसर पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। बड़ा सवाल ये है कि यदि ये साजिश ही थी तो फिर अफसर कर क्या रहे थे कि साजिश करने वाले अपने षड़यंत्र में सफल हो गये और एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया.. डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..