Road Accident: फतेहपुर में फिर दिखा सड़क हादसे का भयानक रूप, कई लोग घायल; जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में फिर एक बार सड़क हादसे भीषण कहर देखने को मिला। जिसने यहां के मंजर को दहला कर रख दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे का भयानक रूप
सड़क हादसे का भयानक रूप


फतेहपुर: जनपद के खागा बाईपास स्थित गौरी देवी मंदिर के पास रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए हरदो अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  फतेहपुर से प्रयागराज की ओर बालू लदा एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। उसी दिशा में पीछे से आ रही एक डीसीएम गाड़ी अचानक ट्रक से टकरा गई। बताया गया कि डीसीएम में सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो गुजरात के सूरत शहर से उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी दो गाड़ियां टकराईं, एक दर्जन घायल

तेज आवाज के साथ हुई इस टक्कर में डीसीएम गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही खागा कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

घटना के बाद अफरातफरी

अचानक हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस व राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या वाहन में किसी तकनीकी खराबी के कारण। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

दुर्घटना ने पारिवारिक यात्रा को बनाया

सूरत से बनारस जा रहे इस परिवार का सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया। हादसे में घायल लड़की की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल प्रशासन की निगरानी में चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की गति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।










संबंधित समाचार