Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा हादसा, स्कूल में पेड़ गिरने से दबे एक दर्जन बच्चे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के माध्यमिक विद्यालय में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पेड़ गिरने की वजह से एक दर्जन बच्चे पेड़ के नीचे दब गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्कूल परिसर में गिरा पेड़
स्कूल परिसर में गिरा पेड़


चित्रकूट: रामनगर विकासखंड के बांधी गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। देर रात तक तेज बारिश के कारण पेड़ की जड़ों की पकड़ कमजोर होने की वजह से विद्यालय परिसर का बड़ा पेड़ गिर गया और स्कूल के तकरीबन एक दर्जन बच्चे दब गए।

शनिवार की सुबह आठ बजे विद्यालय परिसर में बच्चे मैदान में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी पेड़ गिरने की वजह से लगभग एक दर्जन बच्चे उसके नीचे दब गए। पेड़ गिरने की घटना से स्कूल परिसर और आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। जल्द से जल्द वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: यूपी में सुधरेगा भूजल स्तर,सरकार मिशन मोड में, जानिये पूरी योजना के बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि पेड़ गिरने के कारण तकरीबन एक दर्जन बच्चे दब गए। सभी बच्चों को मामूली चोट आई है। राहत की बात ये है कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

जिन बच्चों को मामूली चोट लगी थी उनका उपचार रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बच्चों के उपचार और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप ने सो रहे लोगों को रौंदा, 6 की मौत, कई अन्य घायल

घायल हुए बच्चों की सूची

  • शिवऔतार पुत्र विद्यासागर, कक्षा 6
  • सुष्मिता पुत्री उमाशंकर, कक्षा 6
  • माया पुत्री राम नरेश पाल, कक्षा 7
  • कीर्ति पुत्री लवलेश कुमार, कक्षा 6
  • चाहत पुत्र सुशील कुमार, कक्षा 6
  • पूजा पुत्री शिवप्रताप
  • अंतिमा पुत्री राम अवतार









संबंधित समाचार