यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में समाई, 14 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 12:31 PM IST
google-preferred

कासगंज: जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के छोटे कसा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माघ पूर्णिमा के पर्व पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अचानन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में समा गई।

इस हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित लगभग 15  लोगों की डूबने से दर्दनांक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस प्रशासन की टीम और ग्रामीणों द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

कई गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को रैफर किया गया है।