

लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों की तस्करी की साजिश को मैनपुरी पुलिस ने विफल कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किशनी पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ दाउदपुर गांव में हथियारों की इस फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया। ट्यूबबेल के पास पेड़ों की आड़ में ये शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही थी। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ सात मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं।
पुलिस अवैध हथियारों के इन सौदागरों के साथ ही इनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।