मैनपुरी: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवारी

डीएन ब्यूरो

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 1.30 बजे चलती बस में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 1.30 बजे  शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में भीषण आग लग गई। जिससे बस में अफरातफरी मच गई। बस में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए. किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना करहल क्षेत्र के 98 माइलस्टोन आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है।

यह भी पढ़ें | Bus Accident in UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गड्ढे में पलटी 60 यात्रियों से भरी स्लीपर बस

जानकारी के अनुसार AC बस संख्या UP- 32LN3594 दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी, जिसमें करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लग गई। मौका पाकर  कंडक्टर और ड्राइवर बस से फरार हो गए।

क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी यात्री इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौका पाकर  कंडक्टर और ड्राइवर बस से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मैनपुरी में सुहागरात पर दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म










संबंधित समाचार