मैनपुरी: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवारी

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 1.30 बजे चलती बस में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2024, 12:01 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 1.30 बजे  शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में भीषण आग लग गई। जिससे बस में अफरातफरी मच गई। बस में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए. किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना करहल क्षेत्र के 98 माइलस्टोन आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है।

जानकारी के अनुसार AC बस संख्या UP- 32LN3594 दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी, जिसमें करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लग गई। मौका पाकर  कंडक्टर और ड्राइवर बस से फरार हो गए।

क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी यात्री इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौका पाकर  कंडक्टर और ड्राइवर बस से फरार हो गए।