Lok Sabha Poll: मैनपुरी से डिंपल की जीत को लेकर पूर्व MP तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा, देखिये ये खास बातचीत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के समर्थन में पहुंचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव के प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में भाजपा को अपने निशाने पर लिया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने मैनपुरी से डिंपल की जीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी।

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात 

तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज से तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैनपुरी सीट नेताजी के नाम से जानी जाती है। नेताजी का मैनपुरी के लोगों से विशेष लगाव था। इस बार मैनपुरी की जनता हर बार की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का काम करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की । उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की केंद्र सरकार ने सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग किया है। आजाद भारत के इतिहास में कभी किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया। भले ही आपात काल घोषित नही हुआ है। लेकिन आज का माहौल आपातकाल से कम नहीं है। 

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- हमें चंदा क्यों नहीं मिला? 

कन्नौज से चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने बताया कि लोकसभा की सभी सीटे महत्वपूर्ण है। ऐसे में कन्नौज की सीट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही कोई निर्णय लेंगे और किसे कहा चुनाव लड़ाना है और जहां जिसकी जैसी जरूरत होगी उसके अनुसार उनको काम दिया जायेगा।










संबंधित समाचार