मैनपुरी: अग्निवीर भर्ती के खिलाफ भूतपूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, कहा- योजना पर लगे रोक

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में अग्निवीर भर्ती पर तत्काल रोक की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों का एक संगठन सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के भूतपूर्व सैनिक बुधवार को एक साथ सामने आये और अग्निवीर भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा। 

बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे भूतपूर्व सैनिकों ने इस मौके पर अग्निवीर भर्ती समेत देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती पहले की तरह होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिये।

भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भारतीय सेना में भर्ती के लिये लाई गई अग्निवीर योजना देश के साथ एक छलावा है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को पूर्व की तरह की पेशन मिलनी चाहिये।










संबंधित समाचार