Lok Sabha Election: केवल अखिलेश यादव ही रोक सकते हैं मोदी के रथ को, मैनपुरी में बोले धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मैनपुरी पहुंचे है। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने उनसे खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और आजमगढ़ से पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर गुरूवार को मैनपुरी पहुंचे है। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज ने धर्मेंद्र यादव से कई मुद्दों पर खास बातचीत की।
धर्मेंद्र यादव ने दावा किया कि मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लोक सभा चुनाव में इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल अखिलेश यादव की पीएम मोदी के रथ को रोक सकते हैं।
मैनपुरी: पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बोले- मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव पिछली बार 2 लाख 88 हजार वोटों से जीतीं थीं, इस बार मैनपुरी में उनकी और भी बड़ी जीत होगी#LokSabhaElection2024 #Mainpuri #UttarPradesh @MPDharmendraYdv @dimpleyadav… pic.twitter.com/9f3njjOQ0E
यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- ईवीएम से चुनाव को लेकर जनता असहज
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 28, 2024
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी से मोदी आये थे और यूपी से ही मोदी जाएँगे।
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर मोदी जी के रथ को कोई रोक सकता है तो उनका नाम अखिलेश यादव है।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी की प्रत्याशी डिम्पल यादव पिछली बार 2 लाख 88 हजार वोटों से जीती थी। इस बार मैनपुरी मे डिम्पल यादव की उससे भी बड़ी जीत होगी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मैनपुरी में सुहागरात पर दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। मैनपुरी में बीजेपी ने अपने सभी फ़ार्मूला इस्तेमाल कर लिये है लेकिन अब उसके पास कोई फ़ार्मूला नहीं बचा। मैनपुरी के लोगो को बीजेपी आज तक प्रभावित नहीं कर पायी और आगे भी नहीं कर पायेगी।