Maidaan Box Office Collection: पांचवे दिन धीमी पड़ी अजय की मैदान की रफ्तार, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म मैदान ने सिनेमाघरों और दर्शकों के दिल पर अपना जलवा खूब बिखेरा परंतु फिल्म ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है, डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए कितना हुआ है फिल्म का कलेक्शन

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। दर्शकों को पहले इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं थी।

दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि अजय देवगन की यह फिल्म थिटेयर ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी।

लेकिन अजय देवगन की शानदार परफॉर्मेंस के साथ मैदान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कुछ ना कुछ अपने खाते में लेकर आ ही रही है।

अजय देवगन की मैदान को थियेटर्स में आए पांच दिन हो चुके हैं और फिल्म पांचवें दिन भी एक उम्मीद बनी हुई है कि धीरे-धीरे फिल्म की कमाई की रफ्तार तेज हो सकती है।

मैदान फिल्म कलेक्शन 

अजय देवगन की मैदान ने थियेटर्स में रिलीज होने के पांचवें दिन 1.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया है। इस आंकड़े के साथ फिल्म की पांच दिन की कमाई 23.50 करोड़ रुपये हो चुकी है।

फिल्म ने ओपनिंग में 2.6 करोड़ रुपये कमाए थे।  इसके बाद मैदान ने थियेटर्स में 12 अप्रैल को 4.5 करोड़, 13 अप्रैल को 5.75 करोड़, 14 अप्रैल को 6.4 करोड़ और 15 अप्रैल को 1.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इसके साथ ही फिल्म अभी 50 करोड़ के करीब नहीं आई हैं।