महराजगंज: इलाज के नाम पर लूट का अड्डा बना जिला अस्पताल, सरकारी आवास पर इलाज कर रहे डॉक्टर..
महराजगंज जिले में इलाज के नाम पर जिला अस्पताल लूट का अड्डा बन गया है, मरीज बता रहे हैं कि किस प्रकार से मरीजों से जिला अस्पताल में इलाज न करके सरकारी आवास पर इलाज के नाम पर नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: जनपद के जिला अस्पताल में इन दिनों दलालों की सक्रियता इतनी चरम पर है कि उनको किसी से भय नहीं है। डॉक्टरों के संरक्षण में पल रहे ये दलाल किसी भी मरीजों को चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इन दलालो की जुगाड़ निजी मेडिकल स्टोर से जुड़े होते हैं और ये सरकारी डॉक्टरों से बाहर की दवा लिखने की दबाव बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालने को लेकर हुआ विवाद, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
दलालो को संरक्षण देने के साथ ही डॉक्टर अपने कक्ष में अपनी कुर्सी के बगल में ही उनकी भी कुर्सी लगवा लेते हैं। इनको किसी से भी भय नहीं। डॉक्टर अस्पताल तक जो करते थे वह ठीक था, लेकिन इसके आगे वह सरकारी आवास पर दलालों के माध्यम से मरीजों को भेजवाते है और वहाँ उनसे बकायदा मोटी फीस वसूल कर महँगी दवा लिखवाते हैं। इन डॉक्टरों से बातचीत करने पर यह एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिला अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और काउंसलर, बंद कमरे में हुई हाथापाई, मची अफरा-तफरी, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ के हाथ लगा एक वायरल वीडियो जिसमे डॉक्टर ही बता रहें है किस प्रकार से मरीजों को लूटा जा रहा है। डॉक्टर ने खुलासा किया है एक वायरल वीडियो में डॉक्टर ने बताया सदर अस्पताल के किस कमरे में कितना और कैसे हो रही है वसूली।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: घर में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, क्षेत्र में कोहराम
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलालों संग बैठते डॉक्टर, फर्जी वार्ड बॉय लिखते हैं दवा
सदर अस्पताल के सरकारी आवास में ही डॉक्टर चला रहे मिनी अस्पताल, जहां पर मरीजों से डॉक्टर इलाज के नाम पर मनमानी तरीके से पैसे लेते हैं। जबकि जिलाधिकारी ने कई बार निरीक्षण करके आवास पर इलाज न करने करने के निर्देश दिए हैं लेकिन डॉक्टरों के उपर उनकी बात का किसा भी प्रकार कोई असर नही हुआ है।