

सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो ईनामी बदमाशों को श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में दोनों बदमाश कई दिनों से फरार चल रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
महराजगंजः सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दो और आरोपियों को सोमवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में सर्फा व्यवसायी को धमकार उससे रंगदारी मांगने का आरोप है।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए ईनाम घोषित किया था। ये दोनों आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, कारतूस सहित मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज: नोटिस तामिल कराने गयी पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला
यह आशंका जताई जा रही है ये दोनों आरोपी दूसरे मामलों में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए लंबित पड़े मामलों को लेकर इनसे पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। गौरतलब है कि व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों में ये दो भी शामिल थे जो कई दिनों से पुलिस गिरफ्त से बाहर थे।
No related posts found.